Home News Business

पर्युषण का तीसरा दिन आज, पर्युषण के पाँच और श्रावक के वार्षिक ग्यारह कर्तव्य के ऊपर प्रवचन हुए, कल्पसूत्र जी की पालकी में रथयात्रा निकली

Pratapgarh
पर्युषण का तीसरा दिन आज, पर्युषण के पाँच और श्रावक के वार्षिक ग्यारह कर्तव्य के ऊपर प्रवचन हुए, कल्पसूत्र जी की पालकी में रथयात्रा निकली
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

प्रतापगढ़ (अमन डोसी) पर्वो का राजा.. पर्युषण आयो सा। जी हां पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व के तीसरे दिन आज मंगलवार को पर्युषण के पाँच और श्रावक के वार्षिक ग्यारह कर्तव्य के ऊपर प्रवचन हुए। तत्पश्चात कल्पसूत्र जी की पालकी में रथयात्रा निकली। जो गोरजी गली स्थित दादा गुरु मंदिर से प्रारंभ होकर गोपालगंज, महल दरवाजा, सदर बाजार, निचला बाजार, लौहार गली होते हुए पुनः दादा गुरु मन्दिर पहुँची, जहाँ प्रभावना वितरित हुई। शहर के गोरजी गली स्थित दादा गुरु मन्दिर में प.पू उपाध्याय श्री इन्द्रविजय जी मा.सा. आदि ठाणा 4 एवं प.पू साध्वी श्री अक्षय नंदिता श्री जी मा.सा. आदि ठाणा के सानिध्य में मनाये जा रहें है। इस मंगलकारी अवसर पर प्रतिदिन परमात्मा की स्नात्र पूजा सुबह 7:30 बजे से, दादा गुरुदेव की पूजा सुबह 8:00 बजे से, गुरु भगवंत के मंगल प्रवचन प्रातः 9:15 बजे से, देवसीय प्रतिक्रमण सायं 7:15 बजे से, परमात्मा की भक्ति रात्रि 8:15 बजे से अरुण जैन संगीतकार एवं पार्टी द्वारा हो रही है। सकल श्री संघ अधिक से अधिक संख्या में पर्युषण पर्व के उक्त कार्यक्रमों में पधारकर धर्म का लाभ लेंवे। पर्युषण पर्व के दिनों में रोजाना प्रातः 9:15 मिनट पर प्रवचन शुरू होंगे। कल बुधवार को कल्पसूत्र जी के ऊपर व्याख्यान होंगे। उसमें भगवान महावीर स्वामी का जीवन चरित्र का वांचन होगा। आज की प्रभावना छगनलाल शोभागमल डोसी परिवार की और से रही। निवेदक श्री जैन श्वे. मूर्तिपूजक श्री संघ एवं आयोजक श्री खतरगच्छ श्री संघ है ज्ञात रहें पर्युषण महापर्व दिनांक 13 अगस्त रविवार से प्रारंभ हुआ जो आगामी 20 अगस्त तक जारी रहेगा।

शेयर करे

More news

Search
×