Home News Business

सावन का अंतिम सोमवार आज, दीपेश्वर महादेव की निकलेगी शाही सवारी

Pratapgarh
सावन का अंतिम सोमवार आज, दीपेश्वर महादेव की निकलेगी शाही सवारी
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

प्रतापगढ़ सावन के महीने का आज अंतिम सोमवार है। इस दिन सावन का आखिरी प्रदोष व्रत भी होने से सोमवार के व्रत का महत्व और अधिक रहेगा। मान्यता है कि प्रदोष काल में भगवान शिव की पूजा करने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को मन चाहे फल प्रदान करते हैं। सावन के अंतिम सोमवार को लेकर भक्तों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है और सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की काफी भीड़ उमड़ रही है। आज अंतिम सोमवार को लेकर भी शहर में भगवान दीपेश्वर महादेव की शाही सवारी आज दोपहर में शिव भक्त मंडल के तत्वावधान में श्री बाण माता मंदिर किला परिसर से निकाली जा रही है। शाही सवारी में मनमहेश, गुप्तेश्वर महादेव, चंपनाथ महादेव, श्री चिंताहरण महादेव, वाटर वर्क्स रोड, चंद्रमोलेश्वर महादेव मालवा कॉलोनी की पालकी, रेवाण भी सवारी भी शामिल रहेगी। शाही सवारी में संतो का सान्निध्य व आशीर्वाद भी प्राप्त होगा।

शेयर करे

More news

Search
×