Home News Business

पर्युषण महापर्व का 7 वां दिन आज : कल रविवार को संवत्सरी के साथ समापन

Pratapgarh
पर्युषण महापर्व का 7 वां दिन आज : कल रविवार को संवत्सरी के साथ समापन
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

प्रतापगढ़ (अमन डोसी) पर्वो का राजा.. पर्युषण पर्व पर्युषण महापर्व का दौर 13 अगस्त 2023 रविवार से प्रारंभ हुआ था जो कल रविवार को संवत्सरी के साथ समापन होगा। पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व के 7 वें दिन आज शनिवार को शहर के गोरजी गली स्थित दादा गुरु मन्दिर में प.पू उपाध्याय श्री इन्द्रविजय जी मा.सा. आदि ठाणा 4 एवं प.पू साध्वी श्री अक्षय नंदिता श्री जी मा.सा. आदि ठाणा के सानिध्य में प्रवचन हो रहे है। इस मंगलकारी अवसर पर प्रतिदिन परमात्मा की स्नात्र पूजा सुबह 7:30 बजे से, दादा गुरुदेव की पूजा सुबह 8:00 बजे से, गुरु भगवंत के मंगल प्रवचन प्रातः 9:15 बजे से, देवसीय प्रतिक्रमण सायं 7:15 बजे से, परमात्मा की भक्ति रात्रि 8:15 बजे से अरुण जैन संगीतकार एवं पार्टी द्वारा हो रही है। आपको बता दें कि पर्युषण पर्व के चलते मन्दिर में आकर्षक सजावट भी की गई जो संवत्सरी तक रहेगी। सकल श्री संघ द्वारा अनुरोध किया है कि अधिक संख्या में पर्युषण पर्व के उक्त कार्यक्रमों में पधारकर धर्म का लाभ लेंवे। रविवार को प्रातः 9:15 मिनट पर प्रवचन शुरू होंगे। आज की प्रभावना पूनमचंद, सोभागमल, पारसमल, मुकेश कुमार डोसी परिवार की और से रही। निवेदक श्री जैन श्वे. मूर्तिपूजक श्री संघ एवं आयोजक श्री खरतरगच्छ श्री संघ है ज्ञात रहें पर्युषण महापर्व दिनांक 13 अगस्त रविवार से प्रारंभ हुए थे जो कल रविवार को संवत्सरी के साथ समापन होगा।

शेयर करे

More news

Search
×